हाथरस : विद्यालयों में वितरित होने वाले एमडीएम को लेकर लापरवाही बरती गई तो हेड मास्टर जिम्मेदार होंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस बाबत समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि विद्यालयों में वितरित होने वाले एमडीएम पर विशेष निगाह हेड मास्टरों द्वारा रखी जाए।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में एमडीएम की जिम्मेदारी एनजीओ के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में रसोईयों के कंधों पर है, लेकिन आए दिन किसी न किसी विद्यालय से एमडीएम को लेकर शिकायतें बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास तक पहुंचती हैं। अब एमडीएम की बेहतरी के लिए बीएसए हरीशचंद्र ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि विद्यालयों में एमडीएम बनवाने से पूर्व साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही रसोईघर में चूहा, मच्छर, मक्खी, मकड़ी, छिपकली आदि पर निगाहें रखी जाए। एमडीएम बनाने के बाद बर्तनों को अच्छी तरह से साफ कर लिया जाए। एमडीएम वितरण के समय गेट बंद रखा जाए। यदि कोई अपरिचित व अवांछनीय व्यक्ति एमडीएम वितरण के समय में विद्यालय में प्रवेश करें तो इसके बारे में हेड मास्टर द्वारा तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया जाए। बीएसए ने बताया कि एमडीएम में किसी भी प्रकार की खामी पाई जाती है तो संबंधित विद्यालय के हेड मास्टर जिम्मेदार होंगे।