रिजल्ट जारी कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के गेट पर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन बुधवार को जारी रहा। अनशन के जरिये अभ्यर्थियों ने हंिदूी व सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी करने की मांग की।
अभ्यर्थियों ने आयोग प्रशासन को रिजल्ट जारी करने के लिए 16 जनवरी तक का समय दिया है। ऐसी स्थिति में गुरुवार को रिजल्ट जारी न हुआ तो अभ्यर्थी शुक्रवार से बेमियादी अनशन शुरू कर देंगे। शुरुआत में चार अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठेंगे।
पेपर लीक प्रकरण में फंसने के चलते उप्र लोकसेवा आयोग ने हंिदूी व सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी नहीं किया, जबकि 13 विषयों का रिजल्ट जारी करके चयनितों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके मद्देनजर एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर अभ्यर्थी क्रमिक अनशन कर रहे हैं। मोर्चा संयोजक विक्की खान, प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण पर एसटीएफ की समस्त कार्यवाही बेबुनियाद व मनगढ़ंत है। अभ्यर्थियों को परेशान करने के लिए रिजल्ट रोका गया है। वहीं, मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह, उपाध्यक्ष मनोज वर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसी की समस्त कार्रवाई केवल भर्ती लटकाए रखने के लिए है।