गर्वमेंट जनरल हॉस्पिटल, विजयवाड़ा कृष्णा जिला, गर्वमेंट ऑफ आंध्र प्रदेश ने स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, रोडियोग्राफर्स, ओटी असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे है. इन पदों पर ऑउटसोर्सिंग के आधार पर भर्ती होगी. चयनित उम्मीदवारों को महीने में फिक्स Remuneration मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. 1 अगस्त को आवेदन की स्क्रटनी की जाएगी और 5 अगस्त को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी
ये सभी पद कॉन्टेक्ट के आधार पर होंगें.
स्टाफ नर्स की वैकेंसी 150 हैं. इनके लिए 34000 रुपए फिक्स Remuneration दिया जाएगा. वहीं लैब टेक्निशियन के लिए 2 वैकेंसी हैं, इनके लिए 28000 रुपए फिक्स Remuneration हर महीने दिया जाएगा.
Child psychologist की एक वैकेंसी, 49520 remuneration प्रति माह, रेडियो ग्राफर्स 2 वैकेंसी, 30660 remuneration प्रति माह, ओटी असिस्टेंट 6 वैकेंसी, 14250 remuneration प्रति माह
उम्र सीमा : उम्मीदवार की उम्र 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
एससी, एसटी, BC के लिए 5 साल की छूट
दिव्यांग के लिए 10 साल