प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के चौथे चरण की काउंसिलिंग नौ दिसंबर से शुरू हो रही है। परिषद सचिव रूबी सिंह ने इस संबंध में सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया है।
हाईकोर्ट के आदेश पर गैर प्रांत के अभ्यर्थियों व पुनमरूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। इसमें 87 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिन अभ्यर्थियों ने जिलों की वरीयता का विकल्प दिया, उनके गुणांक व जिले में रिक्ति के आधार पर आरक्षण के अनुसार नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अब अभ्यर्थी अपने आवंटित जिले में नौ से 11 दिसंबर तक काउंसिलिंग करा सकते हैं। इसमें उन्हें संबंधित अभिलेख ले जाने होंगे। काउंसिलिंग में उपस्थित न होने पर उनके अभ्यर्थन पर विचार नहीं किया जाएगा। काउंसिलिंग में वे अभ्यर्थी भी पहुंच सकते हैं, जिन्हें भर्ती के पहले चरणों में जिला आवंटित हुआ था लेकिन, बाहरी प्रदेश के होने के कारण उनकी काउंसिलिंग नहीं कराई गई थी।