बाराबंकी : फर्जी डिग्री के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बने पिता-पुत्र सहित चार लोगों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें पिता-पुत्र रहे दो शिक्षकों को एसटीएफ ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि गोरखपुर के निवासी आदिशक्ति ने नाम रवि शंकर त्रिपाठी के नाम से फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सहारे वर्ष 2010 में हैदरगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे चौबे में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती पाई। इनके पिता गिरीश त्रिपाठी हैदरगढ़ के ही प्राथमिक विद्यालय के गेरावां में सहायक अध्यापक पद पर जयकृष्ण दुबे के नाम से नौकरी कर रहे थे।
इन दोनों पिता-पुत्र को एसटीएफ ने पकड़ कर जेल भेज दिया था। इसके अलावा कुशीनगर के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र नाथ के नाम के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सहारे वर्ष 2010 में प्राथमिक विद्यालय गुलामाबाद में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी करने वाले सुरेंद्र नाथ व मसौली ब्लॉक के प्राथमिक