प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा का पहला चरण बुधवार से शुरू हो रहा है। परीक्षा प्रदेश के 10 मंडलों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी कराई जाएगी। पहले चरण की परीक्षा में 7505 परीक्षक लगाए गए हैं, जो 12 फरवरी तक इम्तिहान लेंगे। वहीं, हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन प्रधानाचार्य के माध्यम से होगा।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि इंटर के प्रयोगात्मक विषयों में 50 प्रतिशत अंक आंतरिक परीक्षक व इतने ही अंक वाह्य परीक्षक देंगे। वहीं, व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए जो कालेज प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्र बना है, वहां संबंधित विषयों के शिक्षक 50 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन के तहत देंगे और वाह्य परीक्षक भी इतने ही अंक दे सकेंगे। इंटर परीक्षा में पंजीकृत संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अनिवार्य विषय खेल व शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य कराएंगे।