टीजीटी वर्ष 2011 अंग्रेजी विषय का अंतिम परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। अभियर्थीयों को परिणाम के लिए काफी लम्बा इंतजार करना पड़ा। इसमें 200 अभ्यर्थी को आरक्षण के अनुरूप अंतिम रूप से चयनित किया गया है। जिनमें 195 को ही नियुक्ति मिलेगी। इसकी वजह जिला विद्यालय निरीक्षकों को सत्यापन में पांच पद खाली नहीं मिले हैं। कालेज आवंटन अभी स्पष्ट नहीं है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी अंग्रेजी विषय वर्ष 2011की लिखित परीक्षा का आयोजन जून 2016 में किया था। लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दो वर्ष बाद अक्टूबर व नवंबर 2018 में कराया गया। चयन बोर्ड के अनुसार बालक वर्ग में सामान्य के 82, ओबीसी के 43, अनुसूचित जाति के 57 व अनुसूचित जनजाति के एक अभ्यर्थी सहित कुल 183 का चयन किया गया है। ऐसे ही बालिका वर्ग में सामान्य की सात, ओबीसी की छह व अनुसूचित जाति की चार सहित कुल 17 का चयन हुआ है। चयन बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से विज्ञापित पदों का सत्यापन कराया जिसमें उन्हें बालक वर्ग में अनुसूचित जाति के तीन पद व बालिका वर्ग में ओबीसी के दो पद कालेजों में खाली नहीं मिले हैं। इसलिए आवंटन उपलब्ध पदों के सापेक्ष होगा। सचिव की ओर से कहा गया है कि मेरिट सूची के अन्य अभ्यर्थियों जिनका कालेज आवंटन पदों की अनुपलब्धता के कारण नहीं किया जा सकेगा, उनके मामले चयन बोर्ड की नियमावली 1998 के नियम 13 (3) के तहत शासित होंगे।