बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाएं अब परिचय पत्र से लैस होंगे। सभी शिक्षकों को एक माह में परिचय पत्र बनवाकर जारी करने के आदेश दिए गए हैं।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की फोटो सूचना पट पर लगाने के निर्देश दिए गए थे। यह कदम इसलिए उठाया गया, क्योंकि कई जगह शिक्षक के पाल्य या फिर करीबी शिक्षक के रूप में विद्यालय पहुंचते रहे हैं। शासन ने कुछ माह पूर्व शिक्षकों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे, साथ ही परिचय पत्र बनवाने के संबंध में दिसंबर 2019 में ही निर्णय किया था। इस कदम से शिक्षकों को स्वयं स्कूलों में रहकर शिक्षण कार्य करना होगा। परिषद के उप सचिव अनिल कुमार ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि वे शिक्षक-शिक्षिकाओं का परिचय पत्र बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दें और एक माह में उन्हें परिचय पत्र मुहैया करा दिया जाए। जिलों में बीएसए परिचय पत्र बनवाने के लिए निविदा आमंत्रित करेंगे और एक शिक्षक पर पचास रुपये से अधिक का व्यय नहीं करना है। निर्देश है कि शिक्षक इस परिचय पत्र का व्यक्तिगत इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि उपयोग शासकीय कार्य के लिए ही होगा। उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने इसका स्वागत किया है।