आगरा : अंग्रेजी माध्यम के नए परिषदीय विद्यालय भले शुरू नहीं हुए, लेकिन सूची में अपने स्कूल का नाम जुड़वाने और तैनाती पाने की कवायद तेज हो गई है। विभिन्न ब्लॉक के शिक्षक इसी कोशिश में जुटे हैं। कारण यहां जवाबदेही कम और सुविधाएं अधिक होंगी।
जिले के हर ब्लॉक में पांच अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रस्तावित है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 108 स्कूलों की सूची जारी भी कर दी है, लेकिन इसमें शामिल होने की कवायद अभी जारी है। तमाम प्रधानाध्यापक और शिक्षक अपना और अपने स्कूल का नाम सूची में जुड़वाने की जुगाड़ में हैं। इसके लिए शिक्षक संघ से लेकर अधिकारियों तक पहुंच का रास्ता टटोला जा रहा है।
इसलिए चाहिए तैनाती: अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में तैनाती पाने के कई कारण हैं। नई शुरूआत होने के कारण शासन की प्राथमिकता वाले इन स्कूलों के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी। सफाई और बदहाली के नाम पर होने वाली कार्रवाई के डर से निजात मिलेगी। साथ ही यह मुख्य सड़क के किनारे होंगे, जिससे इन तक पहुंच आसान होगी। इनमें शिक्षा का स्तर बनाए रखने के लिए शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यो से दूर रखा जा सकता है। साथ ही उन्हें स्तरीय सुविधाओं के साथ बेहतर माहौल भी मिलेगा।
लिखित परीक्षा का इंतजार: बेसिक शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा का कहना है कि इन स्कूलों में तैनाती पात्रता के आधार पर होगी। करीब दो हजार आवेदन आए हैं। आवेदकों की वह जल्द ही लिखित परीक्षा कराएंगे। उनका साक्षात्कार भी होगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। इसकी रिकॉर्डिग भी कराई जाएगी। पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी।