प्रयागराज : उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों व कर्मचारियों में दो फाड़ हो गया है। अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज कर्मचारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। निदेशालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कर्मचारी प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। अब उच्च शिक्षा मंत्रलय देख रहे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से मिलने की तैयारी की गई है। कर्मचारी उन्हें निदेशालय के हर पटल की कार्यप्रणाली वहां होने वाली वसूली का ब्योरा देंगे।
निदेशालय के अधिकारियों व कर्मचारियों में लंबे समय से खींचतान चल रही है। इसके पीछे पटल परिवर्तन न होना है। निदेशालय में आठ-10 साल से पेंशन, बजट, पदोन्नति व नियुक्ति सहित कई पटलों में कार्यरत कर्मचारियों का परिवर्तन नहीं हुआ। पदोन्नति, पेंशन, नियुक्ति जैसे पटलों पर वरिष्ठ प्रशासनिक व प्रशासनिक अधिकारी काम कर रहे हैं, जबकि यह उनका काम नहीं है। अधिकारियों का पटल पर काम करने का प्रमुख कारण धन उगाही बताया जाता है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा कहती हैं कि पटल परिवर्तन का काम चल रहा है, लेकिन उस दिशा में अभी तक सार्थक काम नहीं हुआ। कर्मचारी इसे मुद्दा बनाकर डिप्टी सीएम से मिलकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
You may Like