प्रयागराज : शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर को होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) की ओर से प्रवेश पत्र वेबसाइट upीि’ी.िgov.्रn पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिसे अभ्यर्थी शुक्रवार दोपहर बाद से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। इसके लिए कुल 21 लाख, 62 हजार, 287 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय के मुताबिक यूपीटीईटी-2021 की पहली पाली में सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। दूसरी पाली की दोपहर 02:30 से 05:00 बजे की परीक्षा में उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थी शामिल होंगे। कुल आवेदन करने वालों में आठ लाख,10 हजार, 201 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है। इस तरह कुल 13 लाख, 52 हजार, 086 आनलाइन आवेदन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को मिले, इसके लिए सात अक्टूबर से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए। इसमें हाई कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के आवेदन औपबंधिक रूप से सम्मिलित किए गए हैं।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Sarkari Exam 2022 | Govt Job Alerts | Sarkari Jobs 2022 |
Sarkari Result 2022 | rojgar result.com 2022 | UPTET 2022 Notification |