DSSSB Recruitment 2021: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए आवेदन का बेहतरीन मौका है. दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) ने 1800 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इस भर्ती के तहत दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी. DSSSB भर्ती के लिए आज यानी 15 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है.
DSSSB Notification 2021: पदों की संख्या
दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड के तहत इस भर्ती के माध्यम से स्पेशल एजुकेशन (प्राइमरी), असिस्टेंट फोरमैन, पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट समेत कुल 1809 पदों को भरा जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
इन सभी पदों पर आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पदानुसार निर्धारित की गई है. नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक के माध्यम से इसकी जानकारी ले सकते हैं.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है.
वेतनमान
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5200-20200+ Grade Pay 2400/-Group: ‘C’ के अनुसार सैलरी मिलेगी.
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू है. जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2021 है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.