लखनऊ: ठंडक बढ़ते ही स्कूलों में छात्र-छात्रओं को स्वेटर बांटने का कार्य प्रत्येक दशा में 30 नवंबर तक पूरा करा देने के निर्देश देते हुए मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने ललितपुर में स्वेटर खरीद टेंडर घोटाले में दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की हिदायत दी।
गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जाड़े से बचाव कार्य में कोई शिथिलता न बरती जाए। बेसिक परिषदीय विद्यालयों में 30 नवंबर तक छात्र-छात्रओं को स्वेटर वितरण अवश्य करा दिया जाए। कोई भी छात्र व छात्र जूता-मोजा के अभाव में विद्यालय आने को विवश न हो। उन्होंने ललितपुर में स्वेटर खरीदने की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता बरतने वालों के विरुद्ध एफआइआर करा कर दंडित कराने के निर्देश भी दिए।
कोई भी फुटपाथ पर न सोए
मुख्य सचिव तिवारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि शीत ऋतु को देखते हुए ऐसी व्यवस्था की जाए कि कोई भी फुटपाथ पर सोने के लिए कतई विवश न हो। उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए कंबलों की पर्याप्त उपलब्धता रैन बसेरों में करा दी जाए। उन्होंने गो आश्रय स्थलों और कान्हा उपवनों में रह रहे पशुओं का भौतिक सत्यापन करके रजिस्टरों में पशुओं की आमद जानकारी प्राप्त करने के निर्देश देते हुए बेहतर रखरखाव की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि गोवंश के लिए पर्याप्त मात्र में चारा उपलब्ध हो और सर्दी से बचाव हेतु व्यवस्थायें अवश्य करा ली जाएं।