एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों के हाथ एक बार फिर निराशा लगी है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग अध्यक्ष ने हिंदी व सामाजिक विज्ञान में किसी एक विषय का रिजल्ट 31 जनवरी से पहले जारी करने का जो आश्वासन दिया था। वह वादा पूरा नहीं हुआ, बावजूद उसके अभ्यर्थियों का धैर्य कायम है। अध्यक्ष के आश्वासन पर अब भी सबकी आस टिकी है। उन्हें भरोसा है कि 10 फरवरी से पहले एक विषय का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके मद्देनजर अभ्यर्थी प्रतिदिन आयोग का चक्कर काट रहे हैं।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के तहत 15 विषयों की लिखित परीक्षा कराई थी। 29 जुलाई 2018 को हुई उक्त परीक्षा के 13 विषयों का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है, लेकिन पेपर लीक होने के चलते हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट रुका है। रिजल्ट जारी कराने के लिए अभ्यर्थियों ने जनवरी माह में 10 दिन तक क्रमिक अनशन किया। रिजल्ट जारी कराने के लिए 22 जनवरी को अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अध्यक्ष से मिला।
अभ्यर्थी विक्की खान का कहना है कि अध्यक्ष ने 31 जनवरी तक एक विषय का रिजल्ट जारी करने का आश्वासन देकर अनशन खत्म करने को कहा था। इसके बाद अनशन खत्म कर दिया गया, लेकिन अभी वादे के अनुरूप रिजल्ट तो जारी नहीं किया गया। फिर भी हमें भरोसा है कि अध्यक्ष अपने वादे को पूरा करने के लिए रिजल्ट जल्द घोषित करेंगे।