दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों के पक्ष में जल्द ही उपमुख्यमंत्री उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे। दरअसल रविवार को अतिथि शिक्षकों ने मनीष सिसोदिया के घर के बाहर सत्याग्रह किया। उनके विरोध को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से मुलाकात की।
इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि गेस्ट शिक्षकों की मांगों को देखते हुए पहले ही मुख्य सचिव को पत्र लिखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति संबंधित पॉलिसी बनाने का हक सरकार के पास नहीं है। इस दिशा में सरकार कुछ नहीं कर सकती, लेकिन उनके हक में वह उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों को उपराज्यपाल से मुलाकात कर अपनी बात रखने का सुझाव भी दिया।
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल से मुलाकात के दौरान हम कोशिश करेंगे कि नियुक्ति के समय पुराने अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर वरीयता दी जाए। उपराज्यपाल से मिलकर नॉन-सीटेट गेस्ट टीचर्स की सीटेट पास करने के लिए समयावधि बढ़वाने का भी प्रयास करेंगे। लाइब्रेरियन की समस्या का समाधान भी जल्द करवाने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के लिए फिर से आवेदन मांगे गए हैं। इन आवेदनों को देखते हुए गेस्ट शिक्षकों में डर का माहौल बन गया है।
You may Like