प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड को बाहर रखने समेत कई मांगों को लेकर डी एल एड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह से मुलाकात की। नीरज ने उनके समस्याओं को गृहमंत्री के सामने रखने आश्वासन दिया।
संगठन की प्रदेश छात्रा प्रमुख कोमल जागृति पांडेय, जिला अध्यक्ष शरद कुमार, जिला महामंत्री शिवम उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में यह प्रतिनिधि मंडल गृहमंत्री के पुत्र नीरज सिंह से मिला और उनसे कहा कि बीएड को प्राइमरी शिक्षक भर्ती में शामिल करने से उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। बीएड वालों को जूनियर से इंटर तक शिक्षक बनाए जाने और डी एल एड (पूर्व में बीटीसी) डिग्री धारी को प्राइमरी में वरीयता दी जाए। प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड को शामिल करने से शिक्षक भर्ती में डीएलएड वालों को नुकसान होगा।
नीरज सिंह ने इस मामले में रशिक्षुओं को आश्वासन दिया कि वह गृहमंत्री को इस प्रकरण से अवगत कराएंगे।
साथ ही प्रशिक्षुओं की समस्या का निदान कराने के लिए कहेंगे। इस मौके पर सचिन द्विवेदी, विवेक गुप्ता, रमाकांत, सुबोध शुक्ला, रजनीश और अजय कुमार शुक्ला आदि मौजूद थे।