पॉलीटेक्निक में इस बार प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. इसमें 50 फीसदी आंतरिक मूल्यांकन और 50 फीसदी सेमेस्टर परीक्षा के आधार पर नंबर मिलेंगे. आंतरिक मूल्यांकन से कम नंबर पाने वाले छात्र आपत्ति कर दावा कर सकेंगे लेकिन ऐसे छात्रों को लिखित परीक्षाएं देनी पड़ेंगी. वहीं, अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराने का निर्णय अभी टाल दिया गया है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए Polytechnic की सम सेमेस्टर परीक्षाएं नहीं होंगी. निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार के मुताबिक डिग्रीधारी संस्थानों में भीअंतिम वर्ष के छात्रों को प्रोमोट करने की तैयारी है. इसके चलते डिप्लोमाधारी संस्थानों में पढ़ने वाले अंतिम वर्ष के छात्रों को भी प्रोमोट किया जाएगा. दो से तीन दिन में इस पर निर्णय होगा. फिलहाल, अगर परीक्षा करानी पड़ी तो उसकी रूपरेखा और समय सारिणी दोनों ही तैयार है.
उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा होंगी तो पहली बार छात्रों को अपना जनपद चुनने का मौका मिलेगा. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में छात्र जनपद भरकर आस पास के पॉलीटेक्निक संस्थान में परीक्षा दे सकेंगे.