लगभग साढ़े चार माह के लंबे इंतजार के बाद डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। एक लाख 41 हजार 902 प्रशिक्षु इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, वंही 47199 प्रशिक्षु अनुत्तीर्ण हुए है। डीएलएड प्रशिक्षु इस रिजल्ट पर भी बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर की तरह सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि इसमें भी कई मेधावी अनुत्तीर्ण हुए हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर के लिए एक लाख 91 हजार 111 प्रशिक्षु पंजीकृत हुए। उनमें से एक लाख 89 हजार 938 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा दी, जबकि 1173 प्रशिक्षु परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दो प्रशिक्षु अनुचित साधनों के साथ पकड़े गए, वहीं 835 का परिणाम अपूर्ण है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से इसकी परीक्षा मई में कराई गई थी। उसके बाद से प्रशिक्षु परिणाम का इंतजार कर रहे थे। प्रशिक्षुओं ने इस रिजल्ट पर भी सवाल खड़े कर दिए। प्रशिक्षुओं का कहना है कि इस रिजल्ट में तमाम मेधावी प्रशिक्षु अनुत्तीर्ण हो गए हैं। हालांकि वेबसाइट अभी तक सही से नहीं चल पा रही है, अभी कुछ प्रशिक्षुओं ने ही रिजल्ट देखा है। प्रशिक्षु विस्तृत रिजल्ट विभाग की वेबसाइट https://updeledinfo.in/ पर देख सकते हैं।
सचिव ने बताया कि सेवारत अध्यापक बेसिक पत्रचार प्रशिक्षण 1996 परीक्षा 2016 प्रथम वर्ष का भी रिजल्ट जारी हुआ है। इसमें 91 पंजीकृत थे, सभी परीक्षा में शामिल हुए, इनमें 54 उत्तीर्ण और 37 अनुत्तीर्ण हैं। सेवारत अध्यापक परीक्षा वर्ष 2016 द्वितीय वर्ष के परिणाम में 240 पंजीकृत, 211 परीक्षा में शामिल, 29 अनुपस्थित रहे। इनमें 148 उत्तीर्ण और 63 अनुत्तीर्ण हैं।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Sarkari Exam 2022 | Govt Job Alerts | Sarkari Jobs 2022 |
Sarkari Result 2022 | rojgar result.com 2022 | UPTET 2022 Notification |