गाजीपुर: यूपी में जहां परिषदीय स्कूल बच्चों के लिए तरस रहे हैं, वहीं जलालाबाद के प्राथमिक विद्यालय ने हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है। वस्तुत: इसे आधुनिक रूप दे दिया है। चमचमाता रसोईघर, साफ-सुथरा शौचालय, मध्याह्न् भोजन के लिए अलग शेड, टाइल्स लगे कमरे, सीसी-ब्रिक बिछा परिसर, इन्वर्टर, आरओ सिस्टम व प्रोजेक्टर आदि से यह विद्यालय लैस है।
अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल में छह सौ बच्चे हैं। जगह न होने से नो-एडमिशन का बोर्ड लगा दिया गया है। शिक्षा निदेशालय की उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची में भी विद्यालय शामिल है। यहां छात्र छात्रओं की संख्या 600 है। बैठने के लिए जगह न होने से पिछले सत्र में जुलाई में ही एडमिशन बंद कर दिया गया था। हालांकि आसपास के क्षेत्रों में हर कोई अपना बच्चा यहां पढ़ना चाहता है।
डाइनिंग टेबल पर मिड डे मील: विद्यालय में सभी कक्षाएं प्रोजेक्टर युक्त हैं। सीसीटीवी कैमरा लगा है। बच्चों को मिड-डे-मील के लिए सीमेंटेड डाइनिंग टेबल तथा पीने के पानी के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है। सभी जगह रनिंग वाटर की व्यवस्था, पार्क, झूला से सुसच्जित इस विद्यालय में इन्वर्टर की सुविधा प्रदान की गई है। सभी कक्षा में दो-दो पंखे व लाइट की व्यवस्था है। बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग तीन-तीन शौचालय बने हैं। सब मर्सिबल, कंप्यूटर, प्रिंटर के साथ कक्षाओं में म्यूजिक सिस्टम लगे हैं।
मैथ विजार्ड में प्रथम व द्वितीय स्थान
भारती फाउंडेशन की ब्लाक स्तरीय मैथ विजार्ड प्रतियोगिता में भी बच्चे क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए थे। ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक के निजी प्रयास से भौतिक परिवेश के साथ साथ विद्यालय का शैक्षणिक परिवेश भी उत्कृष्ट है।
प्रधान की पहल पर बदल गई तस्वीर
ग्राम प्रधान आरती गुप्ता व उनके पति संतोष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने ग्रामसभा विकास के लिए आए धन में से 24 लाख रुपये से इसको आधुनिक रूप दिया। संतोष गुप्ता जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे अपने बेटे से मिलने पहुंचे थे। वहां की व्यवस्था देखकर काफी प्रभावित हुए और सोचा कि क्यों नहीं अपने गांव के विद्यालय को भी आधुनिक बनाया जाए। इसके बाद उन्होंने प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह से बात की। ग्रामप्रधान की पहल पर उन्होंने इस विद्यालय को नया रूप देने का खाका खींचा।
’सभी कक्षाएं प्रोजेक्टर सीसी कैमरों से लैस, उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची में प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद बैठने के लिए जगह नहीं होने पर पिछले सत्र में जुलाई में ही एडमिशन हो गया था बंद
इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद में प्रार्थना सभा में शामिल बच्चे ’ जागरण
अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल में ऐसी सुविधाएं कि 600 बच्चों का हो चुका है दाखिला