Bihar BEd CET 2020 : विहार बीएड प्रवेश पर भी लॉकडाउन का ग्रहण लग सकता है. लॉकडाउन बढ़ने की वजह से बीएड प्रवेश परीक्षा होने की उम्मीद कम ही दिखाई रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 14 जून रखी गई थी लेकिन इस स्थिति में परीक्षा करना संभव नहीं है. इतनी जल्दी परीक्षा केंद्रों का चयन भी संभव नहीं है. सोशल डिस्टन्सिंग का भी ध्यान रखना होगा, राज्यभर से प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब ड़ेढ लाख छात्रों ने आवेदन किया है. डेढ़ लाख छात्रों के लिए कम से कम 400 परीक्षा केंद्रों की जरूरत पड़ेगी. अभी सभी परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज कराना संभव नहीं है. विहार के कई जिलों में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. यह परीक्षा अब जुलाई-अगस्त में संभावित है.