उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं में आरक्षण व्यवस्था बदलने का विरोध जारी है। आरक्षण की पुरानी व्यवस्था लागू कराने की मांग को लेकर बुधवार को प्रतियोगी छात्रों ने पदयात्र निकाली। आरक्षण समर्थक मोर्चा के बैनर तले इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन से आरंभ हुई पदयात्र में शामिल छात्र आरक्षण के समर्थन में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। विभिन्न मार्गो से होते हुए यात्र उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।
यात्र का संयोजन करने वाले उदय प्रकाश यादव, अखिलेश यादव व चंद्रशेखर चौधरी ने लोकसेवा आयोग के गेट पर सभा को संबोधित किया। बोले, उप्र लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष ने कोर्ट के आदेश के नाम पर प्रतियोगी छात्रों को दिग्भ्रमित करके आरक्षण को गलत तरीके से लागू किया है। पर्चा वितरण, हस्ताक्षर अभियान, माइक मीटिंग करके प्रतियोगी छात्रों को आंदोलन से जोड़ा जाएगा।