कुलपति सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि शिक्षकों की रिटायरमेंट उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने और कुलपतियों का कार्यकाल 3 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष किए जाने पर विचार किया जाएगा। सम्मेलन में सभी कुलपति इन दोनों प्रस्तावों पर सहमत थे लेकिन इस मामले में फैसला मुख्यमंत्री व राज्यपाल की सहमति के बाद होगा।
आनलाइन होगी मार्कशीट : अगले शैक्षिक सत्र से सभी मार्कशीट आनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। संबद्धता आनलाइन जारी किए जाने की प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी, जिससे इस मामले में विसंगतियों की शिकायतें दूर की जा सकें। डॉ. शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में कुल 36 बिन्दुओं पर संकल्प पारित किए गए हैं। इसमें महाविद्यालयों की संबद्धता की शर्तों में हर फैकल्टी में कम्प्यूटर लैब व ई-लाइब्रेरी की स्थापना अनिवार्य किए जाने की शर्त भी जोड़ने का फैसला हुआ है।
10 जुलाई से खुलेंगे विश्वविद्यालय: आगामी शैक्षिक सत्र को नियमित करते हुए सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों को 10 जुलाई 2018 के पहले खोला जाएगा और 15 जून तक सभी परीक्षाफल घोषित किए जाएंगे। शैक्षिक कैलेंडर का निर्धारण शीघ्र कर दिया जाएगा। सम्मेलन में नकल विहीन परीक्षा के लिए नियमावली लागू कर प्रभावी कार्रवाई करने तथा स्व परीक्षा केंद्र न रखने का फैसला किया गया। यह निर्णय भी लिया गया कि परीक्षा की सीसीटीवी से निगरानी कराई जाएगी।
Retirement age 100 kar kar do….New genration ko necuilar bumb se mar do…