पुरानी पेंशन बहाली मामला काफी दिनों से चल रहा है। पुरानी पेंशन बहाली कई संगठन समय समय धरना प्रदर्शन भी करते रहते है लेकिन कोई सुनबाई नहीं हो रही है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिला। कांग्रेस महासचिव ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद इस मसले को चुनावी घोषणा पत्र में मुद्दे को शामिल करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक उनकी महासचिव प्रियंका गांधी उनकी बात सुनी और उनको आश्वासन भी दिया कि उनका मामला अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेंगे और हमारी सरकार बानी तो इस मामले का निस्तारण भी करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, प्रदेश महामंत्री नीरज पति त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरिप्रकाश यादव, सत्येंद्र राय आदि शामिल थे। यह जानकारी डॉ. हरिप्रकाश यादव ने दी और कहा कि सभी पार्टियों के घोषणा पत्र आने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।