CMAT Admit Card 2021 @cmat.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने CMAT 2021 Admit Card अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज 24 मार्च, 2021 को जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर विजिट कर अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें और अपना हॉल टिकट डाउनलोड करें. परीक्षा 31 मार्च को 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है.
CMAT Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और एडमिट कार्ड पर जाएं.
स्टेप 5: कॉल लेटर स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
CMAT 2021 परीक्षा में कुल 125 सवाल पूछे जाएंगे जिनके कुल 500 नंबर होंगे. पेपर का माध्यम अंग्रेजी होगा और परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. ध्यान रहे कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी जिसका अर्थ है कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काट लिया जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर संबंधी जरूरी दिशानिर्देश अपने एडमिट कार्ड पर ही मिलेंगे. छात्रों को कोरोना संबंधी सभी निर्देशों का पालन एग्जाम सेंटर पर करना जरूरी होगा. अन्य कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें