नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित होने वाली थी. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए पहली बार ऑनलाइन माध्यम से 22 अगस्त को क्लैट का आयोजन किया जाना था. आपको बता दें कि क्लैट एप्टीट्यूड बेस्ड एग्जाम है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले क्लैट 2020 परीक्षा का आयोजन 10 मई को होने जा रहा था. उसके बाद इसे स्थगित कर 24 मई किया गया था. लेकिन हालातों को देखकर कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने परीक्षा तिथि और एक माह 21 जून और फिर 22 अगस्त तक के लिए खिसका दिया था.
यह परीक्षा देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है. विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर एनएलयू (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) में प्रवेश दिया जाता है. पिछले साल इस परीक्षा में जयपुर के सौम्य सिंह ने टॉप किया था. सौम्य सिंह ने 199 में से 177.25 अंक पाए थे.