कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार को सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती (Fire) परीक्षा का रिवाइज रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा के नतीजे स्टूडेंट्स एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर (Fire) के पद मेल उम्मीदवारों के लिए आऱक्षित किए जाते हैं। हालांकि यह देखने में आया कि कई महिला उम्मीदवारों ने भी इन पदों के लिए आवेदन किया था। इनमें से 46 महिलाएं अगले चरण के लिए शार्टलिस्ट भी की गई हैं। 970 महिलाओं में से 46 महिलाओं को अगले चरण के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। यही वजह है कि परीक्षा के नतीजों को दोबारा से रिवाइज किया गया।
आपको बता दें कि एसएससी इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग (SSC) फरवरी में दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2018 के नजीते घोषित कर चुका है। एसएससी ने ये नतीजे पेपर -II यानी मुख्य परीक्षा के जारी किए थे।
रिवाज्ड रिजल्ट यहां देखें