कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएलई यानी कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (10+2) परीक्षा 2018 के द्वितीय पेपर अभ्यर्थियों का नंबर जारी कर दिया है। सोमवार को आयोग के वेबसाइट में सभी अभ्यर्थियों का नंबर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या का उपयोग करके व्यक्तिगत नंबरों की जांच कर सकते हैं। यह सुविधा एक अप्रैल तक मिलेगी। इसके बाद वेबसाइट से नंबरों को हटा दिया जाएगा। फिर अभ्यर्थी चाहकर भी वेबसाइट में नंबर नहीं देख पाएंगे। ऐसी स्थिति से बचने के लिए अभ्यर्थियों को तय तारीख के अंदर नंबरों का अवलोकन करने के लिए कहा गया है।