लखनऊ : राजधानी के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को इस हफ्ते से स्वेटर मिलने लगेंगे। एक से दो दिन में स्वेटर की पहली खेप आ जाएगी, जिसके बाद वितरण कार्यक्रम शुरू होगा।
शासन के कड़े निर्देश के बाद आखिरकार बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय द्वारा स्वेटर वितरण की टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी करा ली गई है। टेंडर कानपुर की एनएन इंडस्ट्रीज को मिला है। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मिलाकर कुल 1,840 परिषदीय विद्यालय हैं, जिनमें 1.86 लाख बच्चे पढ़ते हैं। इन सभी बच्चों को स्वेटर मिलने हैं। टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है और कंपनी को ऑर्डर भी दे दिया गया है। एक-दो दिन में स्वेटर की पहली खेप आएगी, जिसके बाद वितरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
एक कंपनी ने ऑर्डर लेकर नहीं दी थी डिलीवरी, इसलिए हुई देरी : बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. अमरकांत के बताया कि अबतक स्वेटर बट जाते पर लुधियाना की एक कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली थी उसे ऑर्डर भी दे दिया गया था, पर ऑर्डर लेने के बाद कंपनी में डिलीवरी नहीं दी थी। इसके बाद उस कंपनी का रजिस्ट्रेशन जेम पोर्टल से तत्कालीन जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कैंसिल कराकर कार्रवाई की थी। इसके बाद रीटेंडरिंग प्रक्रिया शुरू की गई थी।