जमालपुर ब्लाक में शिउर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिड डे मील में नमक और रोटी दिए जाने से हड़कंप मच गया। गुरुवार को इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो को देख डीएम अनुराग पटेल ने सख्त रुख अख्तियार किया है।
किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर गुरुवार को डीएम के वाट्सअप पर भेज दिया। वायरल वीडियो में बच्चे नामक के साथ सूखी रोटी खा रहे है। इसको देख डीएम का पारा चढ़ गया और तुरंत बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को कॉल किया। डीएम ने बीएसए को मामले से अवगत कराया और इस मामले तुरंत कार्रवाई करने करने के लिए कहा और कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने *त्वरित कार्रवाई करते हुए शिउर प्राथमिक विद्यालय में जूनियर हाईस्कूल के हेडमास्टर मुरारी को निलंबित कर दिया।
शिउर प्राथमिक विद्यालय की महिला हेडमास्टर जुलाई से ही अनुपस्थित चल रही हैं। उनकी अनुपस्थिति में मिड डे मील का चार्ज हेडमास्टर मुरारी को दिया गया। जमालपुर ब्लाक के बीईओ व एनपीआरसी से बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने इस मामले में बीएसए से भी स्पष्टीकरण मांगा है।