CGPSC Interview Schedule 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर जनसंपर्क (अंग्रेजी माध्यम) पद के लिए इंटरव्यू/ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, इंटरव्यू 22 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा. ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है, वे इंटरव्यू का शेड्यूल चेक करने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर मौजूद लिंक पर विजिट करें.
जारी अधिसूचना के अनुसार, असिस्टेंट डायरेक्टर जनसंपर्क (अंग्रेजी माध्यम) पद के लिए इंटरव्यू दो सत्रों में 22 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले उम्मीदवारों को 21 जनवरी 2021 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अधिसूचना में बताए गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ लाने जरूरी होंगे.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 नवंबर 2020 को आयोजित की थी जिसके रिजल्ट 04 जनवरी को जारी किए गए हैं. लिखित परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार ही अब इंटरव्यू राउंड में शामिल हो सकते हैं. शेड्यूल चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है.
इंटरव्यू शेड्यूल अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें