माध्यमिक शिक्षा के स्कूल-कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे (तीसरी आंख) और रिकार्डर लगाने के आदेश हैं लेकिन शिक्षिकाओं को तीसरी आंख की निगरानी रास नहीं आ रही है। वह इसे निजता का हनन बताते हुए विरोध कर रही हैं। ऐसा प्रकरण जीजीआइसी कटरा में सामने आया है। जीजीआइसी कटरा की प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह ने शुक्रवार को लिखित आदेश जारी किया कि सभी शिक्षिकाएं अपना सामान उस कमरे में शिफ्ट कर लें, जहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। इस आदेश की जानकारी शनिवार को कॉलेज पहुंचीं शिक्षिकाओं को हुई तो कुछ ने प्रधानाचार्य कक्ष में पहुंचकर विरोध जताया, शोर-शराबा एवं हंगामा करने लगीं। किसी तरह मामला शांत हुआ तो छुट्टी के बाद कुछ शिक्षिकाएं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंच गईं। प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह ने बताया कि कुछ शिक्षिकाएं कॉलेज के खिलाफ षड्यंत्र करती हैं। वह विलंब से आती हैं और बच्चों को पढ़ाने के बजाय सोती हैं। शिकायत करते हैं तो प्रमाण मांगते हैं। इसलिए शिक्षिकाओं को सीसीटीवी लगे कैमरे में सामान शिफ्ट करने और बैठने के आदेश दिए गए हैं।