CBSE Class 10th Results 2020 at cbseresults.nic.in
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने CBSE Class 10th Result 2020 जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. CBSE 10th Result 2020 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर 15 जुलाई 2020 तक जारी किया जायेगा. छात्र अपना रिजल्ट इस पेज के माध्यम या बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखे सकते है. आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के चलते 8 मार्च 2020 के बाद की सीबीएसई बोर्ड 10 वीं की शेष बची परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. जिसकी वजह से सीबीएसई 10 रिजल्ट 2020 को जारी करने में ज्यादा देरी हो रही है. जिसके कारण छात्रों में असमंजस की स्थिति बानी हुई है कि वो अपने साल भर की कड़ी मेहनत का परिणाम कब तक देख पाएंगे.
How to Check CBSE 10th Class Result 2020?
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र/छात्रएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएँ.
स्टेप 2: छात्र / छात्रएं होम पेज पर “CBSE 10th Result 2020” दिए लिंक पर click करे.
स्टेप 3 : अब रिजल्ट पेज पर एक नई विंडो ओपेन होगी.
स्टेप 4: छात्र अब एडमिट कार्ड पर दी गए जनकारी दर्ज करें – रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर
स्टेप 5: छात्र/छात्रएं मांगी गई जरुरी जानकारी ठीक से दर्ज करें.
स्टेप 6: जरुरी जनकारी दर्ज करने के बाद अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप 8: छात्र/छात्रएं अपने रिजल्ट (CBSE Class 10th Result) का प्रिंट जरूर लें
इन तरीकों से भी CBSE 10 Sarkari Results प्राप्त करें
बोर्ड CBSE 10 Result को चेक करने के अन्य तरीके भी है. नीचे दिए गए साधनों से भी छात्र सीबीएसई 10 वीं रिजल्ट 2020 चेक कर सकते है.
- आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से
- Google पर
- डिजिटल लॉकर
- Microsoft खोज इंजन
- आईवीआरएस / एसएमएस के माध्यम से
- UMANG App द्वारा
DigiLocker से CBSE Marksheet डाउनलोड करें
CBSE Board DigiLocker के माध्यम से भी मार्क शीट्स वितरित करता है. यह बात बहुत से छात्रों को नहीं पता है. DigiLocker के माध्यम से CBSE MarkSheet डाउनलोड करने के लिए छात्रों को digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होगा. अपना मोबाइल और आधार नंबर डालकर लॉगिन करे. उसके बाद अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं
Grading System for CBSE Class 10th
सीबीएसई बोर्ड छात्र/छात्राओं को ग्रेडिंग सिस्टम द्वारा उत्तीर्ण करता है. मार्कशीट में ग्रेड के नाम और संबंधित निशान होते हैं. सीबीएसई बोर्ड छात्रों को सीजीपीए भी बताता है. छात्र/छात्राओं को परीक्षा में प्राप्त अंकों के आदर पर ग्रैड दिए जाते है. उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने के लिए छात्र/छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने होते है. उच्चतम ग्रेड A1 है और निम्नतम ग्रेड E2 है. निचे दी गई टेबल के जरिये CBSE 10th Class Grading System को समझते है.
CBSE Class 10th Grading System |
|||
ग्रेड | मार्क रेंज | सीजीपीए पॉइंट्स | |
A-1 | 91 से 100 | 10 | |
A-2 | 81 से 90 | 9 | |
B-1 | 71 से 80 | 8 | |
B-2 | 61 से 70 | 7 | |
C-1 | 51 से 60 | 6 | |
C-2 | 41 से 50 | 5 | |
D | 33 से 40 | 4 | |
E-1 | 21 से 32 | – | |
E-2 | 00 से 20 | – |
CBSE 10th Result 2020 के लिए पिछले वर्षों के आंकड़े
CBSE Board Exam 2020 शामिल हुए छात्र/छात्राओं को पिछले साल के आंकड़ों को जरूर देखना चाहिए. इन आंकड़ों से बोर्ड की अंकन योजना के बारे में पता चलेगा. पिछले वर्षों के आंकड़ों को देखने के लिए निचे दी गई तालिका को देख
CBSE 10th Results 2019 Figures for CBSE 10th Results 2020 |
|||
वर्ष | पास प्रतिशत | ||
2019 | 91.1% | ||
2018 | 87.60% | ||
2017 | 90.95 % | ||
2016 | 96.21 % | ||
2015 | 97.32 % |
About CBSE – सीबीएसई बोर्ड
Central Board of Secondary Education (CBSE) देश का एक राष्ट्रीय स्तर का शिक्षा बोर्ड है. जिसकी स्थपना स्थापना 03 नवंबर, 1962 को हुई थी. बोर्ड सार्वजनिक तथा निजी स्कूलों को मान्यता प्रदान करता है. वर्तमान में सीबीएसई के अंतर्गत 19,316 स्कूल भारत में तथा 28 देशों के 211 स्कूल संबद्ध हैं. सीबीएसई सम्बंधित स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in है. सीबीएसई छात्रों का रिजल्ट इसी वेबसाइट पर घोषित किया जाता है.
CBSE Board 2020 News – 14th April 2021
CBSE 10th Result 2020 14th April 2021 – FAQ
A. CBSE 10th Result 2020 को 15 जुलाई, 2020 तक घोषित किए जाने की उम्मीद है
A. CBSE 10th Results 2020 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा. सीबीएसई रिजल्ट का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध होगा. छात्र अपने कक्षा 10 के रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
A. पिछले रिजल्ट्स के अनुसार सीबीएसई आमतौर पर कक्षा 12 के परिणाम पहले जारी करता है और कक्षा 12 के रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद कक्षा 10 के रिजल्ट जारी किए जाते हैं.
A. बोर्ड आमतौर पर जुलाई के महीने में कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करता है. इस वर्ष, कोरोनो वायरस महामारी के कारण कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द संभव नहीं है. कम्पार्टमेंट परीक्षा तभी आयोजित की जाएँगी जब स्थिति अनुकूल हो.
A. यदि आपको लगता है कि आपको सही अंक नहीं दिए गए हैं, तो आप उपर्युक्त प्रक्रिया के माध्यम से समीक्षा उत्तर पुस्तिका दाखिल कर सकते हैं.