लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में हुई 69000 शिक्षक भर्ती से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को निशातगंज स्थित एससीईआरटी का घेराव कर दिया।
अभ्यर्थी निदेशालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने उनको उठाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। देर रात सभी अभ्यर्थी वापस रवाना हो गए। इस दौरान कई अधिकारी निदेशालय में ही बैठे रहे। अभ्यर्थी त्रुटियों में सुधार करने और नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर एक महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं