प्रयागराज से चलकर एसएसपी से मिलने पहुंचे युवाओं का जत्था बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जिसे देखकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद परीक्षा परिणाम के लिए आश्वस्त अभ्यर्थियों ने कार्यालय पर ही खुश होकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी जिंदाबाद का नारा भी लगाया।
मामला लोक सेवा आयोग के एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के हिंदी और सामाजिक विज्ञान के पेपर लीक मामले में परिणाम रुके होने का था। अभ्यर्थियों का कहना था कि वह लगातार लोक सेवा आयोग के कार्यालय प्रयागराज के चक्कर लगा रहे हैं पर उन्हें वाराणसी एसटीएफ द्वारा इस मामले में जांच की बात कही जा रही है। इसी संबंध में वे एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिले। प्रयागराज से आए अभ्यर्थी विक्की खान ने बताया कि 15 विषयों की परीक्षा आयोग ने 29 जुलाई 2018 को ली थी, जिसमें 13 विषयों का अंतिम परिणाम आ चुका है। मात्र दो विषयों का परिणाम आना बाकी है। हमने इस संबंध में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि वाराणसी एसटीएफ द्वारा की जा रही जांच की कार्रवाई के कारण परीक्षा का परिणाम रोका गया है। इस संबंध में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आश्वस्त किया है कि जो रिपोर्ट है उसकी जांच की जा रही है।