प्रयागराज: आज के टाइम रोजगार एक बड़ी समस्या बन गई है।। नौकरी पाने के लिए लोगो को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। रोजगार पाने के लिए गुरुवार को प्रयागराज में अभ्यर्थी सड़क पर उतरे। चयन बॉर्ड से लेकर लल्ला चुंगी, छात्रसंघ भवन, लक्ष्मी चौराहा होते हुए मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट का घेराव किया। अभ्यर्थियों की मांग थी कि प्रदेश के सहायता प्राप्त कॉलेजों में खाली पड़े पदों पर भर्तियाँ की जाये। मार्च करने वाले अभियर्थिओं ने चयन बोर्ड को दस दिन का समय यह कह कर दिया है कि उप मुख्यमंत्री के निर्देश का तेजी से अनुपालन किया जाए, अगर अनसुनी की गई तो बड़ा आंदोलन शुरू होगा।
अभ्यर्थी 32 दिन से क्रमिक अनशन पर थे, उनकी मांग है कि टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित जल्द घोषित कर साक्षात्कार कराकर चयन जल्द पूरा किया जाए, और 2019 की भर्तियों का विज्ञापन जल्द जारी कर चयन प्रक्रिया तेजी से हो। 2011 व 2013 के चयनित कैंडिडेट को जल्द कॉलेज आवंटित किया जाए। जीव विज्ञान के अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल किया जाए, सहायता प्राप्त कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षकों का चयन हो। यहां एलके चौधरी, पवन गुप्ता, सुरेंद्र चौरसिया आदि थे। जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर सभा करते टीजीटी-पीजीटी अभ्यर्थी’ जागरण