लखनऊ : बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों के बीच अफसरों के तबादलों को लेकर होने वाली खींचतान से निजात पाने के लिए अब शिक्षा विभाग में कैडर डिवीजन करने का इरादा है।
अभी बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों का एक कॉमन कैडर है जिसमें समूह ‘क’ और ‘ख’ के तकरीबन 1750 पद सृजित हैं। कॉमन कैडर होने की वजह से एक विभाग में तैनात अफसर का दूसरे विभाग में तबादला हो सकता है। अफसर तो दोनों विभाग में तैनाती पाते हैं लेकिन, मौजूदा व्यवस्था में कैडर कंट्रोल का अधिकार माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास है। हालांकि इसके लिए विभागीय मंत्री की सहमति जरूरी होती है। इधर कुछ वर्षों से ऐसे वाकये भी हुए जब एक विभाग ने दूसरे के मंत्री की सहमति के बिना ही उसके अफसर का तबादला अपने यहां कर लिया। वहीं ऐसे भी मामले सामने आये जब एक ही अफसर का नाम दोनों विभागों की तबादला सूची में शामिल पाया गया।