बेसिक शिक्षा परिषद के 70838 शिक्षकों ने अंतर जिला तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। उनके आवेदनों की जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी गुरुवार से करेंगे।
परिषद मुख्यालय ने इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। यह कार्य पांच फरवरी तक पूरा होना है। अधिकांश शिक्षकों को निराश होना पड़ सकता है, क्योंकि जिलों में रिक्त पदों की संख्या करीब 43 हजार ही है और तबादले में इस तरह की शर्ते हैं कि तमाम शिक्षकों की मुराद पूरी नहीं हो सकेगी। तबादले के लिए पहली बार रिकॉर्ड एक लाख से अधिक शिक्षकों ने अंतर जिला तबादले के लिए पंजीकरण कराया था।
परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की अंतर जिला तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो चुकी है। यह प्रक्रिया 20 जनवरी तक चलनी थी, लेकिन शुरुआत में वेबसाइट न चल पाने और उसमें संशोधन के कारण शासन ने आवेदन की समय सीमा बढ़ाकर 28 जनवरी किया था। मंगलवार की शाम तक 1,04317 शिक्षकों ने तबादले के लिए पंजीकरण कराया, जबकि 70,838 अंतिम रूप से आवेदन किया है।