BPSC Assistant Professor Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीपीएसी सहायक प्रोफसर अंग्रेजी, हिन्दी व लेक्चरर (Assistant Professor, English, Hindi, Lecturer) भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है।
बीपीएससी के नोटिस के अनुसार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार के अंतर्गत राजकीय इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता के पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए आयोग ने विज्ञापन संख्या- 56/2020, 60/2020, 61/2020 व 62/2020 के तहत के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। भर्ती प्रक्रिया के क्रम में अभ्यर्थियों को अभ्यर्थियों को आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी भी भेजा जाना था। लेकिन आयोग द्वारा निर्धारित तारीख में कुछ आवेदकों ने आवेदन की हार्ड कॉपी अभी तक आयोग कार्यालय में नहीं जमा कराई।
आवेदन की हार्ड कॉपी न भेजने वाले अभ्यर्थियों की सूचा आयोग की वेबसाइट ww.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक से आवेदन भेजे हों वे सबूत के तौर पर स्पीड पोस्ट की स्लिप व आवेदन की हार्ड कॉपी 17-02-2022 तक आयोग कार्यालय के पते – “संयुक्त-सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना” पर भेज सकते हैं।
आयोग ने साफ किया है कि निर्धारित तिथि के बाद भेजे गए दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट या नीचे दिए लिंक पर नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
BPSC Assistant Professor & Lecturer Recruitment Notice
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Sarkari Exam 2022 | Govt Job Alerts | Sarkari Jobs 2022 |
Sarkari Result 2022 | rojgar result.com 2022 | UPTET 2022 Notification |