बिहार बोर्ड ने डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष और प्रशिक्षण सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष की बाह्य विषयों की परीक्षा 2020 का शेड्यूल घोषित कर दिया है. परीक्षा 24 जुलाई से सात अगस्त तक आयोजित की जाएगी. राज्य के सभी जनपदों में इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. इसकी जानकारी डीएलएड कोर्स संचालित प्रशिक्षण कॉलेजों को भेज दी गयी हैं. हर दिन परीक्षा दो पाली में ली जायेगी. ज्ञात हो प्रशिक्षण सत्र 2019-21 की परीक्षा 24 से 29 जुलाई तक चलेगा.