बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 22 सितंबर को सीईटी-बीएड-2020 परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (lnmuuniversity.in) को नोडल विवि बनाया गया है. इसके अनुसार ललित नारायण मिथिला विवि ने सर्वोच्च न्यायालय से स्वीकृत समय सारणी से आवेदन की प्रक्रिया पूरी की थी. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण 29 मार्च को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. मानव संसाधन विकास मंत्रालय व यूजीसी ने परीक्षा के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है. जिसके अंतर्गत आवागमन, परीक्षा हॉल में बैठने की व्यवस्था, सामाजिक दूरी से संबंधित दिशा-निर्देश है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रवेश परीक्षा की तिथि 22 सितंबर निर्धारित की गई है. स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. अजित कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है