मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगाने वाले खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नौगढ़ ध्रुव प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी की संस्तुति पर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने निलंबन की कार्रवाई की है। बीईओ का आदेश सोमवार को वायरल हुआ था। आदेश में 20 शिक्षकों के नाम थे। इसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया था।
डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर मंगलवार को मामले की जांच कर बीएसए ने बीईओ के निलंबन की संस्तुति अपर शिक्षा निदेशक बेसिक, शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए अपर निदेशक बेसिक शिक्षा कुमारी गायत्री ने बुधवार को निलंबित कर दिया। सामूहिक विवाह का आयोजन मंगलवार को जनपद मुख्यालय पर किया गया था। कार्यक्रम में दुल्हन को सजाने की लिखित जिम्मेदारी बीईओ ने 20 महिला शिक्षकों को सौंपी थी।
बीईओ ने अनावश्यक रूप से 20 महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी थी। इससे शासन की छवि धूमिल हुई है। यह राजकीय सेवकों के आचरण के प्रतिकूल एवं दंडनीय है। कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया था। -डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी, बीएसए सिद्धार्थनगर