BBAU Recruitment: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के एक दर्जन से अधिक विभागों को जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर मिलेंगे। यूजीसी ने नए साल पर बीबीएयू में शिक्षकों की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही विवि में शिक्षकों का टोटा समाप्त होगा।
दरअसल, कुछ समय पूर्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने आदेश जारी कर कहा था कि जिन विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पद खाली हैं, वे छह माह में नियुक्ति करें। इसी क्रम में बीबीएयू ने 31 जनवरी को शिक्षकों के नियुक्ति संबंधी विज्ञापन जारी कर दिया। इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद के 13, एसोसिएट प्रोफेसर के 14 और प्रोफेसर के 9 पदों पर आवेदन लिए जाने हैं। आवेदन की तिथि 1 जनवरी 2020 से शुरू होकर 31 जनवरी की रात तक रहेगी।
ये भी पढ़ें : CGL 2018 Recruitment
इन विभागों में होगी नियुक्ति: ह्यूमन डेवलपमेंट एंड फैमिली स्टडीज, इंफॉरमेशन एंड टेक्नोलाजी, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, माइक्रोबायलाजी, इतिहास, शिक्षा, स्टैटिस्टिक्स, हंिदूी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, रूरल मैनेजमेंट, फॉर्मास्यूटिकल साइंस, लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन साइंस, ह्यूमन राइट्स, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, पॉलिटिकल साइंस और बायोटेक्नोलाजी हैं। साथ ही शिक्षकों की भर्ती के बाद छात्रों को भी राहत मिलेगी।