अलीगढ़ : कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं पर डायल 1000 का पहरा रहेगा। नई व्यवस्था के तहत शासन स्तर तक हर जिले के शिक्षकों की लापरवाही पर नजर रखी जाएगी। नए सत्र से इस योजना को लागू करने का खाका तैयार किया गया है। इसके तहत जिले के किसी भी क्षेत्र में स्थित स्कूल में शिक्षकों के देर से आने या शिक्षण कार्य न करने पर कोई भी व्यक्ति डायल 1000 पर फोन कर शिकायत कर सकता है। क्षेत्र के लोग अब अपने बच्चों को पढ़ाने वाले गुरुजी पर नजर रखेंगे। प्रेरणा एप का विरोध शिक्षक पहले से ही कर रहे हैं। ऐसे में डायल 1000 शिक्षकों में खलबली मचाएगा।
डायल 1000 सीधे शासन स्तर से संचालित किया जाएगा। इस नंबर पर फोन जाने व शिकायत दर्ज होने के 15 से 20 मिनट के अंदर एबीएसए व अन्य टीम स्कूल पहुंचेगी। निरीक्षण करेगी, अगर शिकायत सही मिली तो तत्काल दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए जिलास्तर पर ब्लॉकवार निरीक्षण टीमें भी गठित की जाएंगी।
बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों की शिकायतों का डाटा भी रखा जाएगा। इसे महीने के आखिरी सप्ताह में शासन को भेजा जाएगा। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए शासन द्वारा सराहनीय कदम है। इस व्यवस्था के बारे में जानकारी तो हुई है लेकिन नए सत्र में इसे कैसे क्रियान्वित किया जाएगा, यह स्पष्ट नहीं है।
- बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर शासन की नजर
- नए सत्र से लागू होगी व्यवस्था, कोई भी व्यक्ति कर सकेगा फोन