बेसिक शिक्षा अधिकारी फैजाबाद का तुगलकी फरमान सामने आया। नोटिस में कहा गया है यदि कोई कोई पत्रकार या अध्यापक किसी पटल पर बैठा मिला तो संबंधित पटल के कर्मचारी का 1 दिन का वेतन काट लिया जाएगा इस तुगलकी फरमान को लेकर आने-जाने वालों में चर्चा का विषय बन गया है।
जिला की बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए अमिता सिंह ने कार्यालय में पत्रकार और अध्यापकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस फरमान के बाद अधिकारियों के बीच खलबली मच गई है। तुगलकी फरमान को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्यालय में बाकायदा नोटिस चस्पा की गई है।