उप्र लोकसेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य के अलग-अलग विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया। सीधी भर्ती के तहत बुधवार को तीन विषयों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। इसमें तीन अभ्यर्थी सफल घोषित हुए, जबकि योग्य अभ्यर्थी न मिलने पर दो पद खाली छोड़ा गया है। सहायक आचार्य थोरेसिक सर्जरी के एक पद पर स्वाति पाठक, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के एक पद पर गौरव गर्ग का चयन किया गया है। वहीं, सहायक आचार्य ह्यूमन मेटाबाल्जिम में तीन पद के लिए साक्षात्कार लिया गया। इसमें शिवेंद्र वर्मा का चयन हुआ। योग्य अभ्यर्थी के न मिलने पर इस विषय में दो पद खाली रह गया है। खाली पद पर नए सिरे से भर्ती होगी।
ये भी पढ़ें : JKBOSE 10th class result 2019