BPSC AE Exam 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 13 व 14 मार्च 2021 को आयोजित होने वाली असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा (असैनिक) स्थगित कर दी है। इसके अलावा 20 व 21 मार्च 2021 को होने वाली असिस्टेंट इंजीनियर (विद्युत/असैनिक/यांत्रिक) भर्ती परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी कर यह सूचना दी है। नोटिस में कहा गया है कि नई परीक्षा तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी।
असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा को दो बार स्थगित किया जा चुका है। इससे पहले असिस्टेंट इंजीनियर (यांत्रिक) परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर और 13 दिसंबर, 2020 को किया जाना था। 28 मार्च और 29 मार्च की परीक्षा कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी।