असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (Asssam TET) का रिजल्ट सोमवार को बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन असम ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट sebaonline.org पर घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदबरों ने असम टीईटी दी है वो अपना रिजल्ट SEBA online की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। टीईटी पेपर-1 और पेपर 2 दोनों का परिणाम जारी कर दिया है।
आपको बता दे कि असम टीईटी परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर, 2019 को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर हुआ था। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 अक्टूबर, 2019 को जारी किये गए थे। असम टीईटी प्र्शनपत्र कई भाषाओं यानी असमी, बंगाली, बोडो, हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध था।
जो अभ्यर्थियों पेपर 1 में क्वॉलिफाई हुए है वो लोअर प्राइमरी लेवल यानी 1st से 5th कक्षा तक के लिए शिक्षक बनने के योग्य हैं और पेपर-II क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट्स अपर प्राइमरी लेवल छठी से आठवीं क्लास तक को पढ़ाने के योग्य हैं।