असम साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी(ASTU) गुवाहाटी ने असम कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम और असम सीईई 2020 की स्थगित हो गई है. अब यह परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 सितंबर को जारी किए जाएंगे. यह परीक्षा दो घंटे की होगी, दो सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. स्टूडेंट्स www.astu.ac.in से ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
इसके अलावा ऑनलाइन सब्मिशन और पैमेंट संबंधी किसी मामले में 08472880277, 09769199421, 09619452109, इन फोन नंबरों से जानकारी ले सकते हैं. आपको बता दें कि पहले यह परीक्षा 2 अगस्त को आजित होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दी गई .
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें:
परीक्षा 20 सितंबर
एडमिट कार्ड कार्ड 15 सितंबर
रिजल्ट 30 सितंबर तक
यहां देखें नोटिफिकेशन