बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हाईकोर्ट के आदेश पर भी नहीं मिल पा रही है। पहले गैर प्रांत के जिन अभ्यर्थियों को निवास प्रमाणपत्र की वजह से नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया उनमें से कई अब शैक्षिक प्रमाणपत्र की वजह से नियुक्ति नहीं पा रहे हैं। अफसरों ने नियमावली को देखकर फिलहाल नियुक्ति पत्र रोका है व परिषद मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया है। मुख्यालय भी इस मामले को शासन को भेज रहा है, क्योंकि इसके लिए शिक्षकों की नियमावली में संशोधन करना होगा। परिषदीय स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती करीब सवा साल से चल रही है। तीन चरणों की काउंसिलिंग के बाद पिछले माह चौथे चरण के लिए काउंसिलिंग कराई गई. दूसरे प्रांत के कई अभ्यर्थियों को नहीं मिल पा रहे नियुक्ति पत्र, इंटर के बाद प्रशिक्षण पाठ्यक्रम बना बाधा