चित्रकूट: उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक तुलसी पार्क में हुई। 100 छात्र संख्या की बाध्यता सहित तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। मांग किया कि अनुदेशकों को समीप के विद्यालयों में तैनात किया गया। जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव ने कहा कि 100 छात्र संख्या की बाध्यता एवं स्टाफ का सहयोग न होने के कारण अनुदेशकों का शोषण हो रहा है। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या के समाधन के लिए मांग की गई है। इसके बावजूद अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। महामंत्री जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि शासन से कई बार विभाग को आदेश आए कि अनुदेशकों को जल्द से जल्द मानव संपदा की डाटा फी¨डग नि:शुल्क एवं अनिवार्य रूप से कराई जाए। उन्होंने मांग किया कि सभी ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारी मानव संपदा की फी¨डग कराएं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवशंकर उपाध्याय ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लाकों में बैठक कराई जाएगी। रमेश चंद्र कुशवाहा ने कहा कि बहुत की शीघ्र 17000 मानदेय के बकाए के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष व सांसद से पत्र लिखवाकर मुख्यमंत्री को भेजवाया जाएगा। संतोष मौर्य ने कहा कि अनुदेशक 70 से 80 किमी की दूरी पर तैनात हैं। इन्हें समीप के विद्यालयों में ट्रांसफर किया जाए। इस मौके पर इंदुलेश सिंह, जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार, देवशरण, कुशल सिंह, गीता सोनी, ओम प्रकाश, रमेश चंद्र, धर्मराज, लक्ष्मीशंकर व रेखा तिवारी सहित तमाम अनुदेशक मौजूद रहे।